पंजाब में 6 वर्ष तक के बच्चों के सर्वपक्षीय विकास के लिए बनेगी नीति : अरुणा चौधरी

चंडीगढ़, 20 जनवरी (अ.स.): पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने आज ऐलान किया कि प्रदेश के 6 साल तक के बच्चों के सर्वपक्षीय विकास को यकीनी बनाने के लिए विशेष नीति तैयार की जाएगी। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उन्होंने संबंधित विभागाें के अधिकारियों को 1 फरवरी 2020 तक सुझाव व सिफारिशें भेजने की हिदायत की है। उन्होंने कहा कि विभाग की पूरी कोशिश होगी कि इस नीति को मंत्रिमंडल से स्वीकार करवाकर इस वर्ष से लागू कर दिया जाए। यहां पंजाब भवन में पंजाब स्टेट अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ईसीसीई) कौंसिल की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस नई नीति पंजाब स्टेट अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन पालिसी के तहत राज्य के सभी सरकारी व गैर सरकारी प्ले वे स्कूल नियमित किए जाएंगे ताकि बच्चाें की सुरक्षा व सर्वपक्षीय विकास यकीनी बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्ले वे स्कूलों व आंगनवाड़ियों का पाठ्यक्रम इस प्रकार योजना बनाया जाएगा कि बच्चों का एकसार सर्वपक्षीय विकास यकीनी बनाया जा सके। इसके तहत बच्चों को बातचीत का सलीका सिखाने के अलावा मातृभाषा  के साथ-साथ अंग्रेज़ी सिखाने पर बल दिया जाएगा। इस नीति में प्ले वे स्कूलों के लिए पेशेवर अध्यापकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता तय की जाएगी। बच्चों के लिए प्ले मटीरियल, स्कूलों में जगह,  फर्नीचर, लर्निंग मटीरियल, लिटरेचर, इमारतों व उसमें दी जाने वाली सुविधाओं व अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए मापदंड निर्धारित किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रमुख सचिव सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास श्रीमती राजी पी. श्रीवास्तवा, डायरैक्टर गुरप्रीत कौर सपरा, डायरैक्टर ग्रामीण विकास व पंचायत डी.पी.एस. खरबंदा,  अतिरिक्त सचिव वित्त सुरिंदर कौर वड़ैच, आदि उपस्थित थे।