सामाजिक सुरक्षा पैंशनरों को दिसम्बर 2019 तक 4473.78 करोड़ रुपए की अदायगी की : अरुणा चौधरी

चंडीगढ़, 16 जनवरी (अ.स.): पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला व बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने आज यहां बताया कि सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा अब तक राज्य के पैंशन लाभार्थियों को 4473.78 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है। पैंशनरों के लिए दिसम्बर 2019 के लिए 170 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पंजाब सरकार द्वारा तेज़ाब हमले की पीड़ितों को प्रति पीड़ित तीन लाख रुपए मुआवज़े के रूप में मुहैया करने की नीति तहत अब तक 83 लाख रुपए मुहैया किए गए हैं। श्रीमती अरुणा चौधरी ने विशेष तौर पर बताया कि पैंशनों की अदायगी समयबद्ध तरीके से सीधे तौर पर पैंशनरों के बैंक खातों में करने के लिए राज्य के सभी ज़िला अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।