ज़रूरतमंद परिवारों को हर हाल में मिलेगा भोजन : अरुणा चौधरी

चंडीगढ़, 19 अप्रैल (अ.स.) : पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा है कि लाकडाउन के दौरान राज्य में किसी भी जरूरतमंद परिवार को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा, चाहे वह परिवार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पी.डी.एस.) के अधीन आते हों या नहीं। श्रीमती चौधरी ने आज कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की स्पष्ट हिदायतें हैं कि किसी भी जरूरतमंद परिवार या प्रवासी मज़दूरों को कोई दिक्कत न आने दी जाए, जिनकी पालना करते हुए राशन बाँटा जा रहा है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के लाभपात्रियों को राशन और गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार पहले ही मुहैया करवा दिया गया है।नीला कार्ड धारकों को एक बार राशन का वितरण कर देने की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में इन कार्ड धारकों को दूसरी बार राशन का वितरण किया जाएगा। जिनके राशन कार्ड नहीं बने हुए थे, उनको दिक्कतों को दूर किया जा रहा है।