आंगनवाड़ी वर्करों में से सुपरवाइज़रों की तरक्की एक माह में : अरुणा चौधरी

चंडीगढ़, 5 मार्च (अजायब सिंह औजला): आंगनवाड़ी वर्करों की लम्बे समय से लटक रही मांगों संबंधी आज एक विशेष बैठक आंगनवाड़ी कर्मचारियों की प्रमुख नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, स्त्री व बाल विकास मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी से की गई। इस बैठक में  श्रीमती अरुणा चौधरी ने आंगनवाड़ी वर्करों में से सुपरवाइज़रों की तरक्की एक माह में करने का सैद्धांतिक तौर पर फैसला किया है। सिविल सचिवालय में बैठक के उपरांत श्रीमती अरुणा चौधरी ने बताया कि आंगनवाड़ी वर्करों के सभी खाली पद तय समय सीमा में भरे जाएंगे, जबकि सभी योग्य आंगनवाड़ी वर्करों को एक माह में सुपरवाइज़र के रूप में तरक्की दी जाएगी। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र स्थापित करने के लिए इमारतों का किराया भी बढ़ाने की सहमति दी।