नागरिकता कानून को चुनौती देने वाली याचिकाएं अलग-अलग श्रेणियों में बटीं

नई दिल्ली, 22 जनवरी - सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता संशोधन कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा है। इसके अंतर्गत असम, उत्तर-पूर्व के मसले पर अलग तौर पर सुनवाई की जायेगी। वहीं उत्तर प्रदेश में जो नागरिकता संशोधन कानून की प्रक्रिया शुरू की है, उसे लेकर अलग तौर पर सुनवाई होगी। अदालत ने सभी याचिकाओं की सूची जोन के हिसाब से मांगी है।