आस्ट्रेलिया ओपन : जोकोविच,  ओसाका व फैडरर तीसरे दौर में

मेलबोर्न, 22 जनवरी (वार्ता) : खिताब के प्रबल दावेदार और गत चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच, 20 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर, महिलाओं में नंबर एक ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और तीसरी सीड जापान की नाओमी ओसाका ने बुधवार को अपने-अपने मुकाबले आसानी से जीतकर ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली। सात बार के विजेता और दूसरी सीड जोकोविच ने वाइल्ड कार्ड धारी जापान के तत्सूमो इटो को पराजित किया जबकि तीसरी सीड फेडरर ने सर्बिया के फिलिप क्रेजिनोविच को हरा दिया। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और टॉप सीड बार्टी ने दूसरे दौर में स्लेवेनिया की पोलोना हरकोग को एक घंटे छह मिनट में हराया। ओसाका ने चीन की सेईसेई झेंग को एक घंटे 20 मिनट में पराजित किया। 23 बार की ग्रैंड स्लेम विजेता और आठवीं सीड अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक को एक घंटे 18 मिनट में 6-2, 6-3 से हराया। सातवीं सीड चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा ने स्पेन की पाउला बादोसा को एक घंटे 38 मिनट में 7-5, 7-5 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली।