पंजाब से ‘आप’ के विधायक दिल्ली की ओर

चंडीगढ़, 24 जनवरी (एन.एस. परवाना) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर आम आदमी पार्टी से संबंधित पंजाब के सभी विधायकों को तुरंत दिल्ली पहुंचने के लिए कहा गया है ताकि 8 फरवरी को होने वाली 70 सीटों के चुनाव के लिए पार्टी की मुहिम को तेज़ किया जाए। ‘आप’ पंजाब विधायक दल के चीफ व्हिप स. कुलतार सिंह संधवा के अनुसार केजरीवाल ने दिल्ली के चुनावों में सभी वर्गों को टिकटें दी हैं, जिनमें हिन्दू, मुसलमान व सिख शामिल हैं। उन्होंने कहा कि स. जरनैल सिंह को तिलक नगर से व स. प्रह्लाद सिंह को चांदनी चौक से पार्टी का टिकट दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब से स. हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में लगभग सभी विधायक कल से दिल्ली जा रहे हैं, जहां ‘आप’ प्रत्याशियों के समर्थन में मोर्चे संभाले जायेंगे।दिलचस्प बात यह है कि जिन आप विधायकों के विरुद्ध पार्टी को धोखा देने व एंटी डिटैक्शन लॉ की उल्लंघना करने के आरोप में दूसरी पार्टियों में चले जाने के केस चल रहे हैं, उनमें से किसी को भी दिल्ली जाने के लिए नहीं कहा गया।  इनमें सुखपाल सिंह खहरा व कंवर संधू आदि शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि दिल्ली के चुनावों में पंजाब के दरियाओं से दूसरे राज्यों को पानी देने व एस.वाई.एल. नहर के मुद्दे पर किसी तरह की चर्चा नहीं क्योंकि कांग्रेस, भाजपा, आप व शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के हितों के लिए अब साझा स्टैंड ले लिया है कि पंजाब के पास अतिरिक्त पानी की एक भी बूंद नहीं। याद रहे कि केजरीवाल अतीत में पंजाब के पानी बारे अलग स्टैंड लेते रहे हैं पर अब वह चुप हैं।