22 फरवरी से 1 मार्च तक भुवनेश्वर में होगी 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी' गेम्स - पीएम मोदी 

नई दिल्ली, 26 जनवरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में 'खेलो इंडिया' में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी और मेज़बानों को मुबारकबाद देते कहा कि राष्ट्रीय खेल एक ऐसा अखाड़ा हैं, जिसमें खिलाड़ियों को अलग-अलग राज्यों की संस्कृति को जानने के साथ-साथ अपने जज्बे को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। इसलिए 'खेलो इंडिया' की तर्ज पर हर वर्ष 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी' खेल आयोजित करने का फैसला किया गया। इस बार 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी' खेल 22 फरवरी से एक मार्च तक भुवनेश्वर में होंगी, जिसके लिए 3000 से ज्यादा खिलाड़ी क्वालीफाई कर चुके हैं।