कनाडा में सिख विद्यार्थी एक लाख डालर के वजीफे के लिए फाइनल में पहुंचा

एबट्सफोर्ड, 31 जनवरी (गुरदीप सिंह ग्रेवाल): कनाडा के शहर सरी निवासी सिख विद्यार्थी गोबिंद सिंह दयोल लोरेन अवार्ड अर्थात वजीफे के लिए फाइनल में पहुंच चुका है। लोरन अवार्ड के लिए कनाडाभर से 5194 विद्यार्थियाें ने आवेदन दिया था जिनमें से केवल 88 विद्यार्थी ही फाइनल में पहुंचे हैं। एक लाख डालर लगभग 55 लाख रुपए की राशि वाला यह वज़ीफा कुल 55 लाख रुपए की राशि वाला यह वजीफा कुल 36 विद्यार्थियों को ही दिया जाएगा जोकि टोरांटो की लोरेन  स्कालरज़र् फाऊंडेशन द्वारा दिया जाता है। वज़ीफा देते समय विद्यार्थी का साक्षात्कार लिया जाता है और उसमें ऊंचा आचरण, वचनबद्धता, भाईचारे के िलए की सेवाओं व लीडरशिप वाले गुणों को प्राथमिकता दी जाती है। गोबिंद सिंह दयोल सरी के एल.ए. मैथासन सैकेंडरी स्कूल में 12वीं कक्षा का होनहार विद्यार्थी है और बास्केटबाल का अच्छा खिलाड़ी है वह सिखी एवेयरनैस फाऊंडेशन सरी क्राइम परवैंशन सोसायटी व हाई स्कूलों के शिविरों में वालंटियर के तौर पर सेवाएं निभाता है। गोबिंद सिंह दयोल साईंस की पढ़ाई की फिजीशियन बनना चाहता है गत 32 वर्षों में सरी के केवल 5 विद्यार्थियों को ही यह स्कालरशिप मिली है।