2024 तक सभी ज़िलों में होगा जन औषधि केंद्र योजना का विस्तार 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के सभी ज़िलों में जन औषधि केंद्र योजना को विस्तार देने का शनिवार को प्रस्ताव रखा। इस समय, करीब 6,000 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र हैं। सीतारमण ने अपने दूसरे बजट भाषण में कहा कि मैं 2000 दवाइयों और 300 शल्य चिकित्सा सामान की पेशकश के साथ 2024 तक सभी ज़िलों में जन औषधि केंद्र योजना का विस्तार करने का प्रस्ताव रखती हूं। इस योजना का मकसद ‘प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों’ के जरिए सभी लोगों, विशेषकर गरीब एवं वंचित लोगों को किफायती दाम पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है ताकि स्वास्थ्यसेवा पर लोगों की जेब से होने वाले खर्च को कम किया जा सके।