एल.आई.सी. के कर्मचारी आज से देश भर में करेंगे सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन

लुधियाना, 2 फरवरी (भूपिन्द्र सिंह बैंस): भारत सरकार द्वारा जीवन बीमा निगम का एक हिस्सा बेचने के लिए तैयार की योजना को देश व कर्मचारी विरोधी नीति मानते हुए इस योजना के विरुद्ध निगम के समूह कर्मचारियों के संगठनों ने संघर्ष छेड़ने का ऐलान किया है। एल.आई.सी. के फील्ड अधिकारियों के संगठन नैशनल फैडरेशन ऑफ इंश्योरैंस फील्ड अफसर ऑफ इंडिया क्लास-2 के ज़ोनल संयुक्त सचिव रूपिन्द्रजीत सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा एल.आई.सी. का एक हिस्सा बेचने हेतु जो योजना बनाई गई है, देश के हित में नहीं है, क्योंकि भारत सरकार का यह एक ऐसा संस्थान है, जो देश का एक कमाऊ पूत है, इसलिए इस संस्थान को बेचना न तो देश और न ही इस संस्थान में काम कर रहे कर्मचारियों के हित में है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा एल.आई.सी. के एक हिस्से को बेचने के लिए तैयार योजना के विरुद्ध एल.आई.सी. में तैनात समूह अधिकारियों के अलग-अलग संगठनों के संयुक्त फ्रंट द्वारा देश भर में कल 3 फरवरी को दोपहर और फिर 4 फरवरी को एक घंटा कार्यालयों से बाहर निकल कर रोष प्रदर्शन करने का फैसला किया गया है।