ब्रैम्पटन में पंजाबी जोड़ा गिरफ्तार

टोरांटो, 15 फरवरी (सतपाल सिंह जौहल) : कनाडा में पुलिस को गुरिंदरप्रीत धालीवाल (37) व उसकी पत्नी इंद्रप्रीत धालीवाल (36) को गिरफ्तार करके अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चलते फोन स्कैम का फंडाफोड़ का दावा किया है। गत बुधवार को ब्रैम्पटन निवासी यह युगल पकड़ा गया था व ब्रैम्पटन अदालत में उनकी अगली पेशी 2 मार्च को होनी है। रायल कैनेडियन माऊंटिड पुलिस (आर.सी.एम.पी.) के अधिकारियों ने इस बारे विशेष प्रैस कांफ्रैंस करके बताया कि इनके द्वारा टैक्स अधिकारी (सी.आर.ए. स्कैम) या कोई नकली विभागीय जांच अधिकारी बन कर लोगों को फोन किए जाते हैं जिस तहत गत वर्षों के दौरान टैक्स व जुर्माना के बकाया का मनघड़ंत डर दिखाकर 60,000 के करीब करीब कनाडा निवासी ठगे जा चुके हैं। इस मामले में पुलिस द्वारा अक्तूबर 2018 से सक्रियता से जांच की जा रही थी व कुछ कैनेडियन पुलिस अधिकारी कनाडा से दिल्ली व भारत के अन्य शहरों में भी भेजे गये थे। उपरोक्त युगल के खिलाफ पुलिस ने सबूत इकट्ठे किए। एक अधिकारी ने बताया कि सी.आर.ए. स्कैम भारत से चलता है व 2014 से लोगों को बहुत बड़ी परेशानी में डाला जाता है। भारत के कई शहरों में जाली काल सैंटर बंद करवाए जाने के बावजूद यह धंधा चलता रहा व अभी भी भारत से जाली फोन कालें बंद नहीं हुईं।