873 डीपीई व 74 फिज़ीकल एजुकेशन लैक्चरारों की सीधी भर्ती प्रक्रिया केवल मैरिट के आधार पर

एस. ए. एस. नगर, 20 फरवरी (ललिता जामवाल): शिक्षा विभाग पंजाब ने 873 डीपीई और 74 फिज़ीकल एजूकेशन लैक्चररों की पारदर्शी और जल्दी भर्ती प्रक्रिया में योग्य पाए गए उम्मीदवारों को रोज़गार मुहैया करवा दिया है। सचिव स्कूल शिक्षा पंजाब कृष्ण कुमार ने समूह योग्य पाए गए उम्मीदवारों को बधाई देते कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा शारीरिक शिक्षा अध्यापकों की इस भर्ती प्रक्रिया को केवल मैरिट के आधार पर और जल्द करने के लिए दिन-रात कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शारीरिक शिक्षा का विषय पढ़ाने वाले इन अध्यापकों को राज शिक्षा खोज और प्रशिक्षण परिषद पंजाब द्वारा दो सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण 21 फरवरी से दी जा रही है, जिसका उन्हें बहुत लाभ होगा। इस दौरान उम्मीदवारों ने भी खुशी व्यक्त करते कहा कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा देने के लिए वे तनदेही के साथ अपनी ड्यूटी निभाएगें।