1 मार्च को बेरोजगार बीएड अध्यापक करेंगे शिक्षा मंत्री की कोठी का घेराव 

संगरूर, 22 फरवरी - (धीरज पशोरिया) - पिछले करीब 6 महीने से शिक्षा मंत्री के शहर संगरूर में जिला प्रशास्निक कॉम्प्लेक्स के आगे पक्का मोर्चा लगाये बैठे अध्यापकों ने उनकी मांगों के प्रति पंजाब सरकार की खामोशी के विरोध में 1 मार्च को शिक्षा मंत्री की कोठी का घेराव करने का ऐलान किया है। इस संबंधी जत्थेबंदी ने 23 फरवरी को संगरूर में राज्य स्तरीय बैठक बुलाई है। पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक बुध  राम द्वारा बेरोजगार अध्यापकों का मुद्दा उठाने पर उनका धन्यवाद करते बेरोजगार टैट पास अध्यापक यूनियन के राज्य प्रधान सुखविन्दर ढिल्लवां, सूबा नेता रणबीर नदामपुर, तजिन्दर बठिंडा ने कहा कि लम्बे समय से संघर्ष कर रहे बेरोजगार अध्यापकों की मांगों पर राज्य सरकार की खामोशी साबित करती है कि पंजाब सरकार लोग के मसलों को हल करने की बजाय लटकाना चाहती है। उनकी मांग है कि पंजाब के स्कूलों में रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों को भरने के लिए 30 हजार अध्यापकों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाये और आयु सीमा 37 वर्ष से बढ़ाकर 42 वर्ष की जाये।