बेअदबी मामला: सीबीआई की फिर जांच वाली अर्जी पर अदालत में हुई सुनवाई

एस.ए.एस. नगर, 26 फरवरी (जसबीर सिंह जस्सी): बेअदबी मामले में सी.बी.आई. द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर एस.एल.पी. खारिज होने के बाद आज इस मामले की सुनवाई सी.बी.आई. के विशेष जज जी.एस. सेखों की अदालत में हुई। अदालत में आज पहली बार पंजाब सरकार द्वारा बरगाड़ी मामले की जांच संबंधी बनाई गई सिट के प्रमुख आई.जी. कुंवर विजय प्रताप सिंह इस केस से संबंधित फाइलों व केस डायरी लेने के लिए पहुंचे। उन्हाेंने अदालत के ध्यान में लाया कि अब तक की कार्रवाई दौरान सी.बी.आई., मामले के कथित आरोपी व शिकायतकर्ता एक तरफ खड़े नज़र आ रहे हैं, जबकि पंजाब सरकार व पंजाब की जनता दूसरी तरफ खड़ी नज़र आ रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले को असल परिणाम तक पहुंचाने के लिए उन द्वारा अब तक हर संभव कोशिश की गई है। उधर पंजाब सरकार के इस अधिकारी को उस समय निराशा हाथ लगी, जब सी.बी.आई. इस बात पर अड़ी दिखाई दी कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले की उन द्वारा जांच की जानी है, जिस संबंधी उनको 15 दिनों का और समय दिया जाए। उधर पंजाब सरकार द्वारा ज़िला अटार्नी संजीव बतरा द्वारा अदालत के ध्यान में लाया गया कि वह इस मामले में नीचे से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गुट बनती आ रही है और उनके द्वारा पहले ही अर्जी  देकर यह मांग की जा चुकी है कि सी.बी.आई. इस मामले की सभी फाइलें व संबंधित दस्तावेज़ पंजाब सरकार को सौंपे ताकि पंजाब सरकार द्वारा बनाई गई सिट इस मामले को असल परिणाम तक लेकर जा सके। उन्होंने सी.बी.आई. द्वारा मांगे 15 दिनों के समय पर एतराज जताते कहा कि इस मामले में पहले ही बहुत समय लग चुका है। अदालत द्वारा सभी गुटों की दलीलें सुनने के बाद सी.बी.आई. को बहुत समय न देते सभी को 6 मार्च तक अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया और इस बात की संभावना भी है कि अदालत उस दिन सायं तक अपना फैसला सुना दे।