चंडीगढ़ में फिल्म ‘इक्को मिक्के’ के प्रीमियर शो मौके लगी रौनकें

चंडीगढ़, 12 मार्च (अजायब सिंह औजला): पंजाबी गायिकी क्षेत्र में अपना नया स्थान रखने वाले गायक सतिन्द्र सरताज पंजाबी सिनेमे में 13 मार्च को फिल्म ‘इक्को मिक्के’ द्वारा दर्शकों के सम्मुख आ रहे हैं। इस फिल्म संबंधी आज चंडीगढ़ में एक विशेष प्रीमियर शो भी करवाया गया जिसमें कलाकारों के साथ-साथ फिल्म देखने आए दर्शकों ने भी फिल्म प्रति अपनी पसंदगी का इज़हार करते हुए फिल्म में ही तालियों की दाद देकर फिल्म के प्रति अपनी पसंदगी का संदेश दिया। इस अवसर पर फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता सतिन्द्र सरताज, प्रतिभावान अभिनेता सरदार सोही व फिल्म के लेखक तथा निर्देशक पंकज वर्मा ने भी शिरकत की। सतिन्द्र सरताज के निजी बैनर ‘फिरदौस फिल्म्स’ के बैनर तले बनी इस फिल्म बारे सतिन्द्र सरताज ने इस अवसर पर कहा कि गायिकी के बाद फिल्म ‘इक्को मिक्के’ की मेरी कोशिश को दर्शकों द्वारा सराहे जाने पर खुश हूं। उन्होंने कहा कि फिल्म के लेखक व निर्देशक पंकज वर्मा की इस बात के लिए खूब सराहना की कि उनके द्वारा इस फिल्म में जो रिश्तों की तर्जमानी के साथ-साथ एक ऐसी कहानी व स्क्रिप्ट को सिरजा है जो निश्चय ही एक समूचे परिवार के साथ बैठक कर देखने वाली फिल्म बनी है। सरताज ने यह भी कहा कि फिल्म की खूबसूरती इस बात में भी है कि फिल्म में गीतों के बोलों को समय-समय पर उचित दृश्यों के साथ फिल्माकर फिल्म की दिख को और भी निखारा है। अभिनेता सरदार सोही ने खुशी भरे लहज़े तथा फिल्म के प्रति दर्शकों के समर्थन से बागो-बाग होते कहा कि जहां वह पहले गायक सतिन्द्र सरताज की गायिकी को अधिक पसंद करते थे, अब इस फिल्म में जिस खूबसूरती से सतिन्द्र सरताज ने अभियन किया है वह सरताज की अदाकारी के भी मुरीद हो गए हैं। सरदार सोही ने कहा कि फिल्म में सरताज व अदिती शर्मा की अच्छी कैमिस्ट्री ने फिल्म के शुरू से लेकर अंत तक दर्शकों को बांधे रखा, यही एक अच्छी फिल्म की खासियत होती है जो इस फिल्म के द्वारा सामने आई है। फिल्म के निर्देशक पंकज वर्मा भी इस अवसर पर अधिक खुश दिखाई दिए तथा उन्होंने कहा कि उसको इस बात की खुशी है कि उसके द्वारा जो प्रयास किया गया वह दर्शकों द्वारा मिली वाह-वाह के साथ उसके मन को अधिक स्कून दे गया है। इस अवसर पर फिल्म में अभिनेता अदित्य शर्मा के पिता की भूमिका निभाने वाले विजय शर्मा के अतिरिक्त तरुण बजाज, डा. सुरजीत, डा. मनदीप, हरमनदीप सिंह, सलीना शैली, मनप्रीत बराड़, राज जुनेजा, अमर सैबी आदि शख्सियतों ने भी शिरकत की।