पाक द्वारा करतारपुर गलियारा के विकास हेतु 16.5 अरब मंजूर

अमृतसर, 17 मार्च (सुरिंदर कोछड़) : पाकिस्तान सरकार ने 6 बड़े विकास प्रोजैक्टों को मंजूरी देते हुए करतारपुर गलियारा के विकास के लिए 16.5 अरब रुपए की राशि मंजूर की है। प्रधानमंत्री इमरान खान के वित्तीय और राजस्व विभाग मामलों के सलाहकार डा. अब्दुल हफीज़ शेख की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आर्थिक परिषद् की कार्यकारी कमेटी की बैठक उक्त प्रोजैक्टों को मंजूरी दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘डिवैल्पमैंट ऑफ करतारपुर कोरीडोर’ प्रोजैक्ट अधीन श्री करतारपुर साहिब में फेज़-1 के बकाया कार्यों को मुकम्मल करने के साथ-साथ गलियारा निर्माण के दूसरे चरण के दौरान श्रद्धालुओं के लिए बनाए जाने वाले शापिंग मॉल, विश्राम-घर, 500 कमरों की सराय, होटल आदि का निर्माण गुरुद्वारा साहिब के नज़दीक जल्दी शुरू करवाया जा रहा है। इन निर्माण कार्यों के लिए गुरुद्वारा साहिब के नज़दीक सरकार द्वारा अलग तौर पर और ज़मीन खरीदी जा रही है। बताया जा रहा है कि पाक सरकार ने गलियारा के पहले चरण का जो निर्माण लगभग 10 महीनों में मुकम्मल करवाया है वह प्रोजैक्ट तीन वर्ष से भी अधिक का था। यह भी जानकारी मिली है कि पाक सरकार द्वारा श्री करतारपुर साहिब से सियालकोट हवाई अड्डे के लिए नई सड़क बनाए जाने  की भी योजना बनाई जा रही है, जिससे विदेश से हवाई जहाज़ द्वारा गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब पहुंचने वाले सिख श्रद्धालु सियालकोट से सिर्फ आधे घंटे में गुरुद्वारा साहिब पहुंच सकेंगे। यह भी बताया जा रहा है पाक सरकार ने श्री करतारपुर साहिब से भारतीय सीमा तक रेलवे लाइन बनाने के लिए भारत को पेशकश की है।