मुंबई में खुली जिम को बीएमसी ने किया सील, लगाई शाहिद कपूर को फटकार

मुंबई, 18 मार्च (एजैंसी) : कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई और अन्य शहरों में सिनेमाहॉल, जिम और अन्य सार्वजनिक स्थलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। ऐसे में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत मुंबई के एक जिम में देखे गए तो विवाद हो गया। कहा गया कि जिम को खास शाहिद-मीरा के लिए खोला गया जो कि आदेशों का उल्लंघन है। इस मामले में नया मोड़ आ गया है क्योंकि खबरें हैं कि बीएमसी ने बांद्रा में स्थित इस जिम को सील कर दिया है। असिस्टेंट म्युनिस्पल कमिश्नर विनायक विस्पुते ने कहा कि जिम के किसी भी हिस्से को खोले रखना गलत है। अगर जिम आदेशों का पालन नहीं करेंगी तो उन्हें संबंधित अनुभागों के तहत बुक किया जाएगा और लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे। विनायक विस्पुते ने आगे बताया कि बीएमसी ने शाहिद और जिम संचालक दोनों को इस संबंध में लिखित सूचना देकर फटकार लगाई है कि उन्होंने राज्य सरकार द्वारा जारी की गई हेल्थ एडवाइजरी का उल्लंघन किया है और सार्वजनिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है।