शाहिद कपूर बेजान किरदार में भी जान डालते हैं

जाने-माने रंगकर्मी और एक्टर पंकज कपूर के बेटे शाहिद कपूर 1999 में पहली बार म्यूजिक वीडियो ‘आंखों में तेरा ही चेहरा’ में ऋषिता भट्ट के साथ नज़र आए थे। उसके बाद निर्माता निर्देश सुभाष घई ने उन्हैं ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और अक्षय खन्ना स्टॉरर ‘ताल’ (1999) के एक छोटे किरदार में सिल्वर स्क्रीन  पर आने का अवसर दिया।  अपनी फिल्मों के जरिए शाहिद कपूर ने अब तक कई दमदार किरदार निभाए हैं। अपने एक्टिंग टेलेंट के जरिये हर बार शाहिद कपूर ने साबित किया कि एक्टिंग उनकी रग रग में समाई है जो उन्हें उनके जींस के जरिये विरासत में मिली है।  बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर का ग्राफ कोई  बहुत शानदार नहीं रहा। उनकी जितनी फिल्में मेकर्स के लिए फायदे का सौदा रहीं, उनसे दुगनी फिल्मों ने निर्माताओं को नुकसान भी पहुंचाया लेकिन शाहिद की खासियत रही है कि वह अपनी नाकाम फिल्म में भी रंग जमाने में कामयाब रहते हैं। इन दिनों वह सुपरहिट तेलुगू फिल्म ’जर्सी’ के हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं। इसे करण जौहर बना रहे हैं। इसे मूल फिल्म निर्देशित करने वाले गौतम तिन्नोरी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस में शाहिद एक क्रि केटर की भूमिका में नजर आएंगे।   एक एक्टर के तौर पर अपनी हर फिल्म के साथ शहिद कपूर में एक अलग  मैच्योरिटी नजर आती रही है। उम्मीद की जा रही है कि ‘जर्सी’ उन्हें इस इंडस्ट्री में एक नई ऊंचाई पर ले जयेगी।