बिल न देने वाली छोटी फैक्टरियों के नहीं काटे जाएंगे कनैक्शन

जालन्धर, 25 मार्च (शिव): पावरकाम ने लघु औद्योगिक इकाईयों द्वारा समय पर बिल की राशि न देने पर कनैक्शन काटने से राहत दी है। यह छूट 20 किलोवाट तक के लोड वाली फैक्टरियों पर लागू होगा। इस राहत के मुकाबले कोरोना आपदा के कारण जिन एस.पी. व एम.एस. सप्लाई के उपभोक्ताओं ने बिजली के बिल समय पर जमा नहीं करवाए तो उनके कनैक्शन नहीं काटे जाएंगे। सभी एस.पी. कनैक्शन के उपभोक्ता 15 अप्रैल तक अब अपने बिल जमा करवा सकते हैं। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के कारण लगे कर्फ्यू के कारण काम बंद पड़े हैं और कई फैक्टरियोें की इन दिनाें बिजली के बिल जमा करवाने की तारीख मार्च महीने दी गई थी। पावरकाम द्वारा चाहे लघु औद्योगिक इकाइयों के कनैक्शन काटने से राहत दी है परंतु लघु उद्योग भारतीय के राष्ट्रीय नेता विजय तलवार सहित अन्य भी कई उद्योगपतियों, कारोबारियों ने मांग की है कि पावरकाम को यह राहत सभी वर्गों के उपभोक्ताओं को देनी चाहिए।