पटियाला व अमृतसर मैडीकल कालेजों में टैस्ट की क्षमता दोगुनी की

 चंडीगढ़, 28 मार्च (वार्ता): पंजाब सरकार ने कोरोना को हराने के लिये संदिग्ध मरीजों के टैस्ट के लिए सरकारी मैडीकल कॉलेज पटियाला और अमृतसर की क्षमता को दोगुना कर दिया है। यह जानकारी आज यहां डॉक्टरी शिक्षा एवं अनुसंधान संबंधी विभाग के प्रधान सचिव डी.के. तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि इस महामारी से लड़ने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की गई हैं जिसके तहत सरकारी मैडीकल कॉलेज पटियाला और अमृतसर में बहुत कम समय में टैस्ट करने वाली एक-एक अतिरिक्त पी.सी.आर. मशीन लगा दी गई है जिससे कोरोना टैस्ट करने की क्षमता  दोगुना हो गयी है।   उन्होंने कहा कि टैस्ट करने वाले स्टाफ की शिफ्टें भी बढ़ा दी गई हैं जिससे संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट जल्द आ जाएंगी और बीमारी की पुष्टि होने की स्थिति में मरीज़ का इलाज तुरंत शुरू हो सकेगा।