कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वाले पर केस दर्ज 

लोंगोवाल, 29 मार्च - (सस खन्ना, विनोद) - विश्व भर में कोरोना वायरस (कोविड 19) को लेकर जहां पंजाब में कर्फ्यू लगा हुआ है। वहीं सोशल मीडिया के द्वारा झूठी अफवाहों फैलाने वाले लोगों में भी दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रहा है। इसी तरह की एक खबर यहां के समीप के गांव उभ्भावाल की है। जहां से एक झूठी मनघड़त कहानी बनाने वाला शख्स जगी सिंह निवासी नागरी का रहने वाला है। उसकी तरफ से पंजाबी में टाप करके यह मैसेज पाया गया था जोकि बलदेव सिंह निवासी नवांशहर जिसकी पिछले दिनों कोरोना वायरस की बीमारी के साथ मौत हो गई थी। उसके संपर्क के व्यक्ति वहां से भागकर गांव उभ्भावाल आए हुए थे जिस कारण सारा गांव सील हो गया है और गांव खतरे में है। परन्तु यह सब कुछ सत्य नहीं बिल्कुल झूठ है। सोशल मीडिया और वायरल हुए इस मैसेज को लेकर लोग बहुत परेशान थे और उनके मन में बहुत बड़ा डर पैदा हो गया था। जिसको लेकर झूठी अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति पर थाना प्रमुख बलवंत सिंह द्वारा केस दर्ज किया गया है और जिसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते थाना प्रमुख ने कहा कि ऐसी झूठी अफवाहों को फैलाने वाले व्यक्तियों को बख्शा नहीं जायेगा।