पाकिस्तान को 1.4 अरब डॉलर का अतिरिक्त कर्ज देने पर आईएमएफ में विचार 

इस्लामाबाद : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) कोरोना वायरस संकट के चलते गहराती आर्थिक मंदी के मद्देनजर पाकिस्तान को 1.4 अरब अमेरिकी डॉलर का कर्ज देने पर विचार करने को तैयार हो गया है। इससे पाकिस्तान को अपने विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद मिलेगी। पाकिस्तान ने भुगतान संतुलन के संकट को खत्म करने के लिए आईएमएफ के साथ पिछले साल जुलाई में छह अरब डॉलर के राहत पैकेज पर दस्तखत किए थे। आईएमएफ की ओर दिया जाना वाला यह कर्ज इस पैकेजे के अतिरिक्त होगा। सोमवार को बताया कि आईएमएफ ने इसके लिए 16 अप्रैल को अपने कार्यकारी बोर्ड की बैठक बुलाई है, जिसमें पाकिस्तान को 1.4 अरब डॉलर के ऋण विस्तार पर विचार किया जाएगा।