‘महामंदी’ के बाद सबसे बड़ी गिरावट की आशंका : आईएमएफ

वाशिंग्टन, 9 अप्रैल (वार्ता): अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ महामारी को अभूतपूर्व संकट करार देते हुए गुरुवार को कहा कि इस साल ‘महामंदी’ के बाद की सबसे बड़ी वैश्विक गिरावट की आशंका है। आईएमएफ अगले सप्ताह वैश्विक अर्थव्यवस्था और वित्तीय स्थिरता पर अपनी रिपोर्ट जारी करेगा। उससे पहले जॉर्जिवा ने यहां ‘संकट का मुकाबला : वैश्विक अर्थव्यवस्था की प्राथमिकता’ विषय पर अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि आज दुनिया के समक्ष अभूतपूर्व संकट है। उन्होंने इसे 1929-30 की महामंदी के बाद का सबसे बड़ा संकट बताया।