आईएमएफ ने पाकिस्तान के लिए 9300 करोड़ के बेलआउट फंड को दी मंजूरी


इस्लामाबाद, 30 अगस्त - आईएमएफ के कार्यकारी निदेशक मंडल ने पाकिस्तान के ईएफएफ कार्यक्रम को फिर से बहाल करने को मंजूरी दे दी है। इससे नकदी संकट से जूझ रहे देश को 7वीं और 8वीं किस्त के रूप में 1.17 अरब अमेरिकी डॉलर (9300 करोड़ से अधिक) मिलेंगे। बाढ़ के कहर को झेल रहे पड़ोसी मुल्क के लिए ये बड़ी राहत की खबर है।