सरकारी राशन बांटने के समय पठानकोट में सामाजिक दूरी की उड़ाई लोगों ने धज्जियां

पठानकोट, 20 अप्रैल - (आर सिंह) - कोरोना वायरस के चलते हुए जहां गरीब लोगों को पंजाब सरकार द्वारा राशन बांटा जा रहा है। वहीं राशन बांटने के दौरान सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ती नज़र आ रही हैं। इसकी ताजा मिसाल पठानकोट के चार मरला क्वार्टर मोहल्ले से मिलती है। जहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली के द्वारा रात समय जब सरकारी राशन बांटने के लिए वहां पहुंचे तो लोगों का हजूम इकट्ठा हो गया और राशन लेने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग खुद ही ट्रॉली से राशन की बोरियां निकालने शुरू हो गए। इस समय सौ से अधिक लोग थे जिन्होंने सामाजिक दूरी न अपनाते हुए जहां सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाई वहीं तरीके के साथ राशन न लेने पर कई दो बार राशन ले गए और कई लोगों को एक बार भी राशन नहीं मिला। जिसके साथ जरूरतमंद गरीबों के साथ नाइंसाफी हुई। उल्लेखनीय है कि पहले ही जिला पठानकोट में 24 मरीज पठानकोट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें से एक की मौत हो चुकी है और 23 लोगों का इलाज चल रहे हैं। यदि इस हजूम में कोई भी एक कोरोना पॉजिटिव हो तो क्या बनेगा जिला पठानकोट का, जो पहले ही हॉटस्पॉट पर है।