अमृतसर में मौजूदा हालात के मद्देनज़र फिलहाल कल से कर्फ्यू में कोई ढील नहीं - डिप्टी कमिश्नर 

अमृतसर, 29 अप्रैल - (राजेश शर्मा) - मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से दुकानों और अन्य विभाग खोलने के किये गए ऐलान के संबंध में जिला मैजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर स. शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने स्पष्ट किया है कि मौजूदा हालात के मद्देनज़र फिलहाल कल से कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी जा सकती और न ही कल कोई दुकान अमृतसर में खुलेगी। उन्होंने कहा कि इस संबंधी मुख्यमंत्री की हिदायतों के अनुसार कौन सी दुकानों को छूट देनी है इस बाबत योजना बनाकर रोटेशन वाइज़ छूट दी जायेगी, जोकि संभव तौर पर 3 मई के बाद ही लागू होगी। उन्होंने जिले में कल यानि 30 अप्रैल से प्रातःकाल 7 से 11 बजे तक दुकानों के खुलने की चल रही चर्चा पर बोलते हुए कहा कि फिलहाल जिले में कर्फ्यू और पाबंदियां आम की तरह ही जारी रहेंगी।