शेयर बाज़ार में कोहराम, 2 हज़ार अंक लुढ़का सेंसेक्स

मुंबई, 4 मई (वार्ता) : कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनज़र लॉकडाऊन बढ़ाए जाने से घरेलू शेयर बाज़ारों में आज कोहराम मच गया और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब दो हज़ार अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 550 अंक से अधिक लुढ़क गया। विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों का असर भी बाज़ार पर देखा गया। शुक्रवार को जहां घरेलू शेयर बाज़ार बंद थे, वहीं अमरीकी शेयर बाज़ार गिरावट में बंद हुए थे। आज एशियाई बाज़ार भी गिरावट में रहे जिससे घरेलू स्तर पर निवेश धारणा कमज़ोर हुई। पिछले सप्ताह की लगभग पूरी बढ़त बाज़ार ने एक दिन में गंवा दी। लॉकडाऊन दो सप्ताह और बढ़ाए जाने की सरकार की घोषणा के बाद सेंसेक्स आज 2,002.27 अंक यानी 5.94 प्रतिशत लुढ़ककर 31,715.35 अंक पर और निफ्टी 566.40 अंक यानी 5.74 प्रतिशत टूटकर 9,293.50 अंक पर बंद हुआ। यह गत 23 मार्च के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। देश के 75 ज़िलों में लॉकडाऊन की घोषणा के बाद 23 मार्च को सेंसेक्स 13 फीसदी और निफ्टी 11 फीसदी से अधिक टूटा था। मझौली और छोटी कंपनियों पर अपेक्षाकृत कम दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 4.25 प्रतिशत की गिरावट में 11,502.59 अंक पर और स्मॉलकैप 3.14 प्रतिशत फिसलकर 10,753.58 अंक पर आ गया। चौतरफा बिकवाली के बीच बैंकिंग, वित्तीय और धातु समूहों के सूचकांक आठ प्रतिशत से अधिक टूटे। दूरसंचार और स्वास्थ्य की बढ़त को छोड़कर अन्य सभी समूह भी 2.87 से 7.13 प्रतिशत की गिरावट में रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक ने 11 प्रतिशत का नुकसान उठाया। बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी के शेयर भी 10 फीसदी से अधिक लुढ़के। इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक में करीब 9.50 प्रतिशत की गिरावट रही। नेटवर्क क्षमता विस्तार के लिए नोकिया के साथ करार के बाद दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के शेयर साढ़े तीन फीसदी चढ़े। पिछले कारोबारी दिवस पर 33,717.62 अंक पर बंद होने वाला सेंसेक्स 969.48 अंक की गिरावट में 32,748.14 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर रहा। चौतरफा बिकवाली के दबाव में धीरे-धीरे इसकी गिरावट बढ़ती गई। बीच कारोबार में एक समय यह 31,632.02 अंक तक उतर गया था। अंतत: गत दिवस की तुलना में 5.94 प्रतिशत नीचे 31,715.35 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,597 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,849 के शेयर गिरावट में और 568 के बढ़त में रहे। शेष 180 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव से होते हुए अपरिवर्तित बंद हुए। निफ्टी भी 326.40 अंक लुढ़ककर 9,533.50 अंक पर खुला और पूरे दिन लाल निशान में रहा। इसका दिवस का निचला स्तर 9,266.95 अंक और उच्चतम स्तर 9,533.50 अंक रहा।