प्यासे को पानी पिलाना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है - एसपी भारद्वाज

तपा मंडी, 14 मई - (कुलतार सिंह तपा) - कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए कर्फ्यू के दौरान लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए जिला पुलिस प्रमुख बरनाला संदीप गोयल और पूरा पुलिस प्रशासन पिछले डेढ़ महीने से काम कर रहा है। वहीं  जिला प्रमुख बरनाला श्री गोयल के दिशानिर्देशों के तरह एसपी (जांच) रुपिंदर भारद्वाज उप-मंडल तपा में समय-समय पहुंचकर लोगों को घर के अंदर रहने और साथ ही 24 घंटे अपने घरों से बाहर रहकर डियूटी निभा रहे पुलिस मुलाजिमों के स्वास्थ्य संबंधी  हालचाल जाना जा रहा है। आज तालाबंदी के चलते एसपी भारद्वाज तपा उपमंडल पहुंचे, जहां उन्होंने बैंकों का दौरा किया। दौरे के दौरान खाताधारकों ने एसपी भारद्वाज को अवगत कराया कि अत्यधिक गर्मी के कारण, बैंकों ने न तो उनके लिए कोई पानी और न ही बैठने की कोई पर्याप्त व्यवस्था की है। खाताधारकों की बात सुनने के बाद एसपी भारद्वाज ने बैंक प्रबंधकों को बैंकों के बाहर पानी की आपूर्ति की व्यवस्था के साथ-साथ बैठने के लिए एक उपयुक्त स्थान का निर्देश दिया ताकि लोग धूप बच सकें। एसपी भारद्वाज ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लगभग 65 साल के बुजुर्गों को सरकार द्वारा खाताधारकों के खातों में मिली राहत राशि का लाभ उठाने के लिए कहा गया है। जहां पुरुष बड़ी संख्या में आ रहे हैं, जिन्हें एक समय में बैंकों के बाहर लंबी कतारों में बैठना पड़ता है। उन्होंने नगर परिषद और सामाजिक संगठनों से बैंकों के बाहर खड़े बुजुर्गों के लिए पानी उपलब्ध कराया और छाया आदि के लिए टेंट लगाना की सेवा की। उन्होंने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।