ट्यूशन फीस बढ़ाने व आनलाइन स्टडी करवाने के विरोध में अभिभावकाें ने किया स्कूल प्रबंधकों के विरुद्ध प्रदर्शन

लुधियाना, 23 मई (अमरीक सिंह बत्रा): एक निजी स्कूल द्वारा विद्यार्थियाें की फीस बढ़ाने व रोज़ाना 6-7 घंटे आनलाइन स्टडी करवाने के विरुद्ध अभिभावकों ने शनिवार को स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया। बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि कोरोना के कारण पूरे देश में लॉकडाऊन है, कारोबार ठप्प हैं, कई व्यक्तियों को वेतन नहीं मिला है, इस हालात के बावजूद स्कूल प्रबंधकों ने फीस में 10 फीसदी वृद्धि कर दी है और 3 माह की इकट्ठी फीस जमा करवाने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जोकि मौजूदा हालात में मुमकिन नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों को सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक आनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है जो बच्चों पर बोझ है क्योंकि आनलाइन पढ़ाई की बच्चों को समझ नहीं आ रही और बच्चाें को आनलाइन काम भी काफी दिया जाता है, जिस कारण बच्चे अधिकतर समय मोबाइल फोन पर लगे रहते हैं जो अभिभावकों के लिए चिंता का विषय है। बच्चों के आनलाइन पढ़ाई समझ नहीं आ रही और 1 जून से आनलाइन पेपर लेने की तैयारी स्कूल द्वारा की जा रही है। इस संबंधी सम्पर्क करने पर स्कूल की प्रिंसीपल नपे कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए केवल ट्यूशन फीस मांगी है। फीस में कोई वृद्धि नहीं की गई। बच्चों के अभिभावकों को यह भी कहा गया है कि यदि एक माह की फीस जमा करवानी चाहें तो करवा सकते हैं। 3 माह की फीस के लिए कोई दबाव नहीं डाला गया।