अकाली नेता मनजोध की हत्या के मामले में 5 के खिलाफ मामला दर्ज, एक गिरफ्तार

बटाला, 25 मई (वनीत गोयल) : गत दिवत सैद मुबारक कुलियां के अकाली नेता मनजोध सिंह के हत्या मामले में पुलिस द्वारा पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में घायल हुए अर्शप्रीत के चाचा कुलदीप सिंह मुताबिक उसका भाई कुलविंदर सिंह, भतीजा अर्शप्रीत, मनजोध सिंह, लवदीप अपने गांव के बाहर खड़े बातें कर रहा था कि इतने में गुरदीप सिंह एडवोकेट और उसके पिता जोगिंदर सिंह, उसकी माता कुलवंत कौर, उसकी भाभी और पत्नी लाठियां लेकर आ गए और घर के बाहर जे.सी.बी  लेकर सरकारी छप्पड़ पर कब्जा करना शुरु कर दिया, जब इन सभी ने जाकर उनको रोकने कीकोशिश की तो गुरदीप सिंह ने अपने हाथ में पकड़े पिस्तौल से गोलियां चला दीं। इस पर कुलदीप सिंह के थ्यानों पर थाना सदर बटाला की पुलिस ने गुरदीप सिंह वकील, उसके पिता जोगिंदर सिंह, उसकी माता, भाभी और पत्नी पर धारा 302, 307, 148, 149 आई.पी.सी., 25, 54, 59 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और गुरदीप सिंह वकील के पिता जेगिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। वर्णननीय है कि मनजोध सिंह की लाश सिविल अस्पताल बटाला से पोस्टमार्टम करवाने उपरांत उसके वारिसों को दे दी गई।  इस मामले में घायल हुए अर्शप्रीत सिंह व लवदीप सिंह को अमृतसर के एक अस्पताल में दाखिल हैं। सिविल अस्पताल बटाला पहुंचे अकाली नेता रविकरण सिंह काहलों का कहना है कि आरोपी पार्टी सत्ता से संबंध रखती है और यह राजनीतिक शह पर हत्या हुई है। इस संबंधी कैबिनट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने कहा कि अकाली किसी भी एजेंसी से जांच करवा लें, न मरने वाले को जानता हूं, न मारने वाले को ।