बैंक कर्मचारियों द्वारा बैंक के गेट को अंदर से बंद करके खाता धारकों को किया जा रहा परेशान 

गुरूहरसहाए, 26 मई - (कपिल कंधारी) - देशभर में कोरोना वायरस की बीमारी का लगातार विस्तार हो रहा है। उसे देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 31 मई तक देश में लॉकडाउन किया हुआ है परन्तु उसके उल्ट गुरूहरसहाए के स्टेट बैंक के कर्मचारियों द्वारा बैंक के मेन गेट बंदकर बैंक में आ रहे ग्राहकों को परेशान करने का मामला सामने आया है। इस मौके जानकारी देते हुए बैंक में आए खाता धारकों ने बताया कि उनके द्वारा बैंक में रोज़ ही अपने कामकाजी बैंक में आना पड़ता है परन्तु इस बैंक के कर्मचारियों द्वारा पिछले कई दिनों से बैंक का गेट बंद किया होता है और उनको अंदर जाने में काफी परेशानी आती है और यहां लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी हो जाती है। जिसके चलते उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 

#बैंक कर्मचारियों
# बैंक
#गेट
#बंद
#खाता धारकों
#परेशान