देश में 30 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

*सरकार ने UNLOCK शब्द का इस्तेमाल किया

नई दिल्ली: ,30 मई  -देश में लॉकडाउन 5.0 को लागू हो गया है. अब ये 1 जून से 30 जून तक लागू रहेगा. शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खुलेंगे. सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक कफ्यू जारी रहेगा. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन का चौथा चरण का कल 31 मई को आखिरी दिन है. चौथा लॉकडाउन 18 मई से 31 मई तक के लिए लगाया गया था. इससे पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल, 15 अप्रैल से 3 मई और 4 मई से 17 मई तक के लिए लॉकडाउन का एलान किया गया था.देश में कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी तरह के कामकाज दोबारा शुरू करने के लिए गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन। सरकार ने UNLOCK शब्द का इस्तेमाल किया।कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया है। लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइंस सरकार ने जारी कर दी है। कंटेनमेंट जोन के बाहर सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से छूट दी गई है। लॉकडाउन 5.0 1 जून से 30 जून तक रहेगा।