नोएडा-दिल्ली बॉर्डर सील जारी रखने का फैसला, सिर्फ ‘पास’ वालों को इजाजत

लखनऊ, 01 जून - यूपी के गौतमबुद्धनगर नगर जिला प्रशासन ने नोएडा-दिल्ली बॉर्डर को सील रखने का फैसला लिया है। कोरोना के चलते बॉर्डर को सील रखने का फैसला लिया गया है। बॉर्डर सील होने की वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 20 दिनों में कोरोना केस के 42 फीसदी मामलों में संक्रमण का स्रोत दिल्ली से ट्रैक किए गए हैं। दिल्ली के मयूर विहार एक्सटेंशन इलाके के पास नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर जिले में प्रवेश करने वाले लोगों के 'पास' और 'पहचान पत्र' की पुलिस कर्मी जांच कर रहे हैं।