दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी अपनी व्यवस्था का खुलासा किया 


नई दिल्ली, 01 जून केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन आने के बाद सोमवार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी अपनी व्यवस्था का खुलासा कर दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि राजधानी में सैलून समेत सभी दुकानें और इंडस्ट्री खोलने की अनुमति दे दी गई। इससे पहले ऑड-ईवन के मुताबिक दुकानें खोलने की व्यवस्था थी। सैलून और नाई की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन अभी स्पा बंद रहेंगे। इसके साथ ही केजरीवाल ने लोगों से राय मांगी कि क्या दिल्ली की बॉर्डर खोल दी जाना चाहिए।
केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में दिल्ली के लोगों का इलाज करने तक की तो पर्याप्त व्यवस्था है, लेकिन यदि बॉर्डर खोल दी गई और दूसरे राज्यों के मरीज यहा आ गए तो व्यवस्था गड़बड़ा सकती है। इसी पर लोगों की राय जानने के बाद फैसला होगा। फिलहाल एक हफ्ते के लिए बॉर्डर सील किए जा रहे हैं हैं सिर्फ जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी।