मुख्यमंत्री ने की शहरी पर्यावरण सुधार प्रोग्राम की समीक्षा   

 चंडीगढ़,  6 जून (अ.स.) : मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह ने शनिवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव स्थानीय निकाय विभाग के साथ बैठक करके ,को शहरी पर्यावरण सुधार प्रोग्राम (यू.ई.आई.पी.) के पहले पड़ाव तहत चल रहे प्रोजैक्टों में तेज़ी लाने व निर्धारित समय सीमा 30 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए। शहरी पर्यावरण सुधार प्रोग्राम की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को पहले पड़ाव तहत 15 जून तक शेष रहती सिफारिशों को 15 जून पंजाब आधारभूत ढांचा विकास प्रोग्राम के पास जमा करवाने को कहा वहीं 15 जून तक स्थानीय निकाय इकाइयों से प्राप्ति के बाद दूसरे पड़ाव के अधीन फंडिंग के लिए सिफारिशें जमा करवाने को कहा। वर्णनीय है कि  शहरी स्थानीय इकाइयों द्वारा पीआईडीबी से वित्तीय सहायता से शहरी पर्यावरण सुधार कार्यक्रम लागू किया रहा है। चल रहे प्रोजैक्टों में तेज़ी लाने के मकसद से मुख्यमंत्री ने अतिरिक्त मुख्य सचिव को हर सप्ताह प्रगति रिपोर्ट देने को कहा। इस मौके डायरैक्टर स्थानीय निकाय विभागने मुख्यमंत्री को बताया कि यूईआईपी के पहले पड़ाव तहत विभिन्न इकाइयों को 298.75 करोड़ रुपए की फंडिंग की गई है। पर आज तक सिर्फ 4 108.44 करोड़ रुपए की योजनाएं चलाई गईं हैं। इसमें से अभी तक मात्र 40.89 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। परिणामस्वरूप विभाग ने अभी तक 1990.31 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजैक्टों को फंडिंग के लिए पीआईडीबी के पास जमा करवाना है व शहरी स्थानीय निकाय इकाइयों ने अभी ओर 67.55 करोड़ रुपए खर्च करने हैं।