दिल्ली में प्लाजमा बैंक किया गया शुरू

नई दिल्ली, 05 जुलाई - दिल्ली के लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान में प्लाज्मा बैंक शुरू किया गया है। कोरोना संक्रमित रहे और 14 दिन के आइसोलेशन का समय पूरा कर चुके लोग यहां अपना प्लाज्मा दान कर सकते हैं। प्लाज्मा दान करने वाले एक शख्स ने कहा कि इलाज के लिए इंतजार नहीं किया जा सकता है, हमें यह देखना होगा कि पहले से मौजूद संसाधनों आदि के माध्यम से कैसे हम दूसरों की मदद कर सकते हैं। वहीं डॉ. मीनू बाजपेयी ने कहा कि हमारा मकसद अस्पतालों को उनकी जरूरत के हिसाब से प्लाज्मा मुहैया कराना है। यदि लोग प्लाज्मा दान देते रहें तो हम जल्द से जल्द मदद कर सकते हैं। प्लाज्मा बैंक सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहता है। प्रत्येक दाता लगभग 500 मिलीलीटर प्लाज्मा देता है, जिसका लगभग दो रोगियों को लाभ मिलता है। प्लाज्मा को एक वर्ष तक संरक्षित किया जा सकता है।