टैनिस जगत का ध्रुव तारा रोजर फैडरर

रोजर फैडरर का नाम टैनिस जगत में किसी जान-पहचान का मोहताज नहीं है। किसी समय टैनिस कोर्ट का बाल-ब्वॉय रहे फैडरर ने टैनिस खेलते हुए बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं और विश्व का शीर्ष खिलाड़ी बन कर टैनिस की विश्व रैंकिंग में रिकार्ड 310 सप्ताह के लिए पहले रैंक पर बने रहने का इतिहास रचा। फैडरर का जन्म 8 अगस्त, 1981 को स्विट्ज़रलैंड के बेसल शहर में हुआ। उनके पिता रॉबर्ट फैडरर स्विस हैं और माता लीनैट अफ्रीकन है। फैडरर दोनों देशों का नागरिक है और उस द्वारा चलाई जा रही संस्था ‘रोजर फैडरर फाऊंडेशन’ दोनों देशों के गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का काम कर रही है। जूनियर खेल की शुरुआत : रोजर ने 17 वर्ष की आयु में टैनिस कोर्ट के समक्ष बतौर जूनियर खिलाड़ी के रूप में दस्तक दी जब वह सन् 1998 का जूनियर यू.एस. ओपन का सिंगल मुकाबला खेलते हुए फाइनल तक पहुंचा। फाइनल में उसे अर्जेंटीना के डेविड नलबनदिन से 3-6, 5-7 के अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा। इसे वर्ष जूनियर विम्बलडन चैम्पियनशिप के सिंगल मुकाबले के फाइनल में उसने कार्जिया के इराकली लाबाजे को 6-4, 6-4 के अंतर से मात देकर खिताबी जीत हासिल की। अंतर्राष्ट्रीय खेल की उपलब्धियां : फैडरर ने अंतर्राष्ट्रीय  टैनिस की शुरुआत 2001 के होपमैन कप के सिंगल तथा मिक्सड डबल मुकाबले खेलते हुए की। सिंगल मुकाबले के फाइनल में अमरीका के साइकिल को (6-4, 6-3) तथा मिक्सड डबल के फाइनल मुकाबले में मार्टिना हिंगिस के साथ मिल कर अमरीकी जोड़ी को सीधे सैटों में हराकर दोनों कप हासिल किए। वर्ष 2003 के विंबलडन टूर्नामैंट के फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया के फिली पोसस को 7-6, 6-2, 7-6 के सीधे सैटों में हराकर खिताब अपने नाम किया। इसके बाद तो रोजर ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। उनके खेल का जादू इस कद्र चला कि वह साल-दर-साल अनेक टूर्नामैंट निर्विघ्न जीतता रहा। रिकार्ड 20 ग्रैंड स्लैम जिसमें 6 बार आस्ट्रेलियन ओपन, आठ बार विम्बलडन चैम्पियनशिप, पांच बार यू.एस. ओपन और एक बार फ्रैंच ओपन जीत कर उसे इतिहास रचने का गौरव प्राप्त हुआ। ग्रैंड स्लैम के अतिरिक्त अनेक अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामैंट जैसे कि डेविस कप, सैडरिड मास्टर्स, इस्तानबुल ओपन, ब्रिसबेन इंटरनैशनल, शंघाई मास्टर्स, इंडियन वेल्स, सिनसिनाटी मास्टर्स, दुबई चैम्पियनशिप, स्विस ओपन, मास्टर्स सीरीज़, हैले ओपन, मियामी ओपन, हापमैन कप आदि कई प्रसिद्ध मुकाबले जीत कर अपनी धाक जमाई। फैडरर की खेल शैली : रोजर को हर तरह टैनिस कोर्ट जैसे हार्ड कोर्ट, ग्रीन कोर्ट या काले कोर्ट पर खेलने की महारत  हासिल है। वह एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं जितना बढ़िया वह बेसलाइन पर खेलते हैं उतनी ही अच्छी उनकी स्मैश होती है। फैडरर की सर्विस और रिटर्न शॉट दोनों समान ही कला और जोश से भरपूर होती हैं।  भाषाई ज्ञान : फैडरर अनेक भाषाओं के ज्ञाता हैं जिनमें स्विस, जर्मन, अंगे्रज़ी, फ्रैंच और इटैलियन भाषाएं प्रमुख हैं। पूरे विश्व में वह खेल प्रेमियों के बेहद लोकप्रिय खिलाड़ी हैं और उनके प्रशंसकों की बहुत बड़ी संख्या है। ईनाम सम्मान : रोजर फैडरर की खेल उपलब्धियों के कारण उनको 13 बार ‘स्पोर्ट्समैन ऑफ द टूर्नामैंट’, पांच बार ‘ए.टी.पी. प्लेयर’ और ‘वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर’ घोषित किया जा चुका है। फैडरर अकेले ही खिलाड़ी हैं जिन्हे बी.बी.सी. चार बार ‘स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर’ के तौर पर सम्मानित किया जा चुका है। फैडरर द्वारा कई संस्थाओं के साथ मिल कर जन कल्याण के कार्य भी चलाए जा रहे हैं।    

         
 -मो : 62842-20595