मध्यप्रदेश में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन, बढ़ते केसों के लिए बाहर से आने वालों पर सरकार ने फोड़ी ठीकरा


 नई दिल्ली, 08 जुलाई ,मध्यप्रदेश में कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार ने रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का आदेश दिया है। स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुश्किल से हम कोरोना मामलों पर नियंत्रण करने में सफल हुए हैं, पर बाहर से आ रहे लोगों से परेशान हैं। कल 409 नए मामले आए थे जिसमें से अकेले मुरैना के 100 से ऊपर थे। इसे देखते हुए प्रदेश में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन की एडवाइज़री जारी की गई है।