मलोट गोलीकांड मामला : घायल बुज़ुर्ग महिला ने भी तोडा दम

मलोट (श्री मुक्तसर साहिब, 02 अक्तूबर - (अजमेर सिंह बराड़) - बुद्धवार की देर रात मलोट में हुए दोहरे गोली गोलीकांड मामले में गंभीर रूप से घायल हुई इलाज के दौरान एक महिला ने भी दम तोड़ दिया है। उल्लेखनीय है कि बुद्धवार की शाम एक नौजवान द्वारा आपसी रंजिश को लेकर पहले दशमेश नगर में एक घर में गोलियां चलाईं गई थीं, जिसके निष्कर्ष स्वरूप बहु हरप्रीत कौर और सास गुरजीत कौर घायल हो गई थीं। उपरांत उक्त नौजवान द्वारा फिर गुड़ बाज़ार में एक बर्तनों वाली दुकान पर जाकर फाइरिंग की गई, जिसके निष्कर्ष स्वरूप दुकान का मालिक घायल हो गया, जबकि दुकान मुलाज़ीम जतिन्दर उर्फ बब्बलू की मौके पर मौत हो गई थी। दो महिलाओं समेत घायल हुए व्यक्तियों की हालत को गंभीर देखते हुए पहले मलोट, फिर बठिंडा और फिर लुधियाना रैफर कर दिया गया था। जहां ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहे मरीज़ों में से रजीत कौर ने बीती रात दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने दोषी गुरसेवक सिंह उर्फ भट्टी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोषी की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।