दलित समुदाय के बंद के ऐलान पर रायकोट के बाजार रहे बंद 

रायकोट (लुधियाना),10 अक्तूबर - (सुशील) - उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हुई मौत की घटना और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले के विरोध में दलित संगठनों द्वारा दिए गए पंजाब बंद के ऐलान पर रायकोट शहर के बाजार 12 बजे तक पूर्ण बंद रखने का फैसला किया गया। इस दौरान भावाधस के तहसील प्रधान दविन्दर गिल बॉबी के नेतृत्व में दलित समुदाय द्वार शहर के तलवंडी गेट के समक्ष एक रोष प्रदर्शन किया गया, जिसमें अन्य संगठनों के नेता भी शामिल हुए। रोष प्रदर्शन के दौरान घटना के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग को लेकर केंद्र और यूपी सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की गई।