भारत के किसानों को मिला पीएम ट्रूडो का समर्थन, कहा 'चिंताजनक है स्थिति'  

टोरंटो, 01 दिसंबर - भारत में कृषि कानूनों को लेकर किसान भारी विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर हैं। देश की राजधानी नई दिल्ली में चल रहे इन प्रदर्शनों पर पूरी दुनिया की निगाहें भी टिकी हैं। इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडों ने किसानों के साथ समर्थन जाहिर किया है। बता दें कि किसानों के साथ गतिरोध समाप्त करने के लिए सरकार ने आज दोपहर 3 बजे विज्ञान भवन में किसान संगठनों को बैठक के लिए बुलाया है।