दर्शकों के बिना सफलता मुमकिन नहीं अर्जुन बिजलानी 

लॉकडाउन के दौरान रिलीज हुई अपनी वेब सीरीज को मिली शोहरत से टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी काफ ी खुश हैं। हांलाकि वो इस बात के लिए अफ सोस महसूस करते हैं कि सीरीज को महामारी के बीच रिलीज करना पड़ा है। अर्जुन ने बताया कि पहले कुछ विवादों के कारण सीरीज की रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी और फि र महामारी के कारण लॉकडाउन लगा दिया गया। सीरीज के बारे में अर्जुन का कहना है वास्तविक घटनाओं से इंस्पायर है और सभी ने इसको रीयल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। इसकी सफ लता पर वो पूरी सीरीज की कास्ट और क्रू सभी को बधाई देते हैं।  अर्जुन का कहना है कि सीरीज एक खास नजरिए से बनी है और वे बहुत खुश हैं कि दर्शकों ने इसे पॉजिटिवली लिया क्योंकि उनके सपोर्ट के बिना इसे कामयाबी नहीं मिलती।  सीरीज मुंबई में हुए 26/11 के हमले की अनसुनी कहानियों और डिफ रेंट इवेंटस के बारे में जानकारी देती है। 
 अर्जुन बिजलानी  ने कई किरदार निभाए हैं लेकिन कॉलेज ड्रामा शो ‘मिले जब हम तुम’ में उनका निभाया किरदार आज भी लोगों को याद है। इसमें वे मयंक नामक कॉलेज स्टूडेंट बने थे जो बहुत कम बोलता है। अर्जुन का मानना है कि इस शो का दूसरा सीज़न लाया जाना चाहिए और यह एक बेहतरीन आइडिया है। वे कहते हैं यह दिखाना रोचक होगा कि 15 वर्षों बाद शो के चार मुख्य किरदार अब क्या कर रहे हैं। वे कॉलेज में मिले। उनमें प्यार हुआ और वहां से उन्हें जिंदगी कहां ले गई।