फंक्शन के अनुसार कैसा हो आपका पहनावा 

ड्ड3को अपने कपड़े, मेकअप, ज्वेलरी, हेयरस्टाइल आदि सभी पर खास ध्यान देना होता है, ताकि वह लाखों में एक नजर आए। किस मौके पर क्या पहनावा हो, कितना मेकअप करना चाहिए, कौन-सी ज्वेलरी पहननी है, यह जानना प्रत्येक बन्नो के लिए बहुत ही जरूरी होता है। बिना सोचे-समझे कुछ भी पहन लेने से कई बार दुल्हन का आकर्षण भी कम हो जाता है। किस अवसर पर किस तरह का पहनावा हो, उसी के बारे में बताया जा रहा है ताकि आप एक आकर्षक दुल्हन नजर आएं।
इंगेजमेन्ट
 शादी की रस्मों में सबसे पहले इंगेजमेन्ट का ही स्थान आता है। इस मौके पर आप इन टिप्स को अपनाकर चटकती कली की तरह नजर आएंगी।
२ इस मौके पर आप लहंगा या साड़ी पहन सकती हैं किन्तु इसका ध्यान अवश्य रखना होगा कि वह अधिक वजनदार (हैवी) न हो।
२ एलाइन लहंगा, शार्ट लेन्थ चोली, वह भी शार्ट स्लीव हो जिन पर नाकरिकी वर्क या गोटापट्टी विद स्टोन वर्क किया गया हो, आप के लिए सूटेबल होगा।
२ डिजाइनर साड़ी इंगेजमेन्ट के अवसर पर बेहतर लगती है। सिल्क, शिफॉन, जार्जेट किसी भी मैटेरियल का चुनाव कर सकती हैं। ज्यादा हैवी वर्क का चुनाव न करें। लाइट वर्क ही चुनें। यह आपको सिम्पल और एलिगेन्ट लुक देता है। फ्लोरल कलर्स का चुनाव न करें। 
२ दुल्हन को अधिक हैवी ज्वेलरी नहीं पहननी चाहिए। सिम्पल गोल्ड की चेन, पतला लम्बा हार, मैचिंग इयरिंग जो मिडियम साइज के हों, पहन सकती हैं। स्टोन वर्क या ग्लास की चूड़ियां पहनें। 
२इस अवसर पर दुल्हन को यलो, ऑरेंज, येलोइश ग्रीन, रेडिश कनट्रास्ट, वायलेट-यलो, ग्रीन पिंक, ऑलिव, मेरून, वेज रेड कलर, वाइन कलर का परिधान पहनना चाहिए।
२ प्लेन सिम्पल साड़ी, डिजाइनर सूट, घेरे वाला लहंगा जिस पर हल्का नाकारिकी वर्क ही पहनकर आप चांद सी खूबसूरत लगेंगी। 
२ अगर ब्लाउज इंडियन हो तो ढेर सारी चूड़ियां पहनें। अगर इन्डोवेस्टर्न हो तो ब्रेसलेट या लाख की मोटी चूड़ी पहनें। मैचिंग नेकलेस जो छोटा और सिम्पल हो तथा साथ ही मैचिंग इयररिंग भी पहनें। 
२ प्रेस्टल मेकअप रखें। बालों में माडर्न बीच लगा सकती हैं।
शादी की रात 
२ आज के समय लहंगा फैशन में है इसलिए आप भी लहंगा ही चुनें।
२साड़ी पहननी हो तो डिजाइनर नेट की साड़ी जिस पर गोल्ड के साथ एन्टीक वर्क या फिर एन्टीक स्टोन वर्क हो, खूब जंचता है।
२ शादी के दिन ज्वेल टोन जैसे रूबी, सप्लायर, टोपाज, पन्ना आदि रंगों का चुनाव बेहतर माना जाता है। रैड मैरून और रिच अनियन पिंक का लहंगा या साड़ी पहनें।
२ चोली पर जामावार वर्क एवं वेलवेट का वर्क टच हो तो अट्रैक्टिव लुक देता है।
२ आपका मेकअप हेवी होना चाहिए, साथ ही ज्वेलरी भी हैवी तथा एन्टीक होनी चाहिए।
रिसेप्शन पार्टी
२ रिसेप्शन पार्टी के अवसर पर दुल्हन को डीप मेरून, गोल्डन येलो या रेड कलर की साड़ी ही पहननी चाहिए। वैसे आप चाहें तो लहंगा भी रिसेप्शन पर अच्छा लगता है। 
२ एथनिक ज्वेलरी, मल्टीकलर कुंदन ज्वेलरी, जड़ाऊ कंगन या फिर लाख के कंगन, पूरा हाथ भरकर पहनना चाहिए।  (उर्वशी)