कोरोना वैक्सीन ट्रायल के दौरान एक वालंटियर की मौत, भारत बायोटेक ने दी सफाई

नई दिल्ली, 09 जनवरी - कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के दौरान भोपाल में एक वालंटियर की मौत पर कंपनी भारत बायोटेक ने सफाई दी है। भारत बायोटेक की ओर से आज जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वालंटियर को वैक्सीन ट्रायल की सभी नियम और शर्तों के बारे में सारी जानकारी दी गई है। कंपनी ने कहा कि वालंटियर को कोरोना वैक्सीन देने के बाद 7 दिनों तक उसका हालचाल लिया गया और किसी भी प्रकार के प्रतिकूल लक्षण उसमें नहीं पाए गए। बता दें कि पिछले दिनों कोरोना वैक्सीन के फेज 3 के ट्रायल के दौरान भोपाल में एक वांलटियर की मौत हो गई थी।