देश में वैक्सीन की कमी को लेकर सीरम इंस्टिट्यूट ने दी सफाई

पुणे,18 मई - कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में घिरे भारत में वैक्सीन की कमी को लेकर सीरम इंस्टिट्यूट ने सफाई दी है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारत आबादी के हिसाब से दुनिया का दूसरा सबसे बड़े देश है। इतनी आबादी को 2-3 महीनों में वैक्सीन लगाना संभव नहीं, इसमें कई चुनौतियां हैं। पूरी दुनिया को वैक्सीन लगाने में 2-3 साल लगेंगे।