कृषि कानूनों को निरस्त नहीं करेगी सरकार - केंद्रीय कृषि मंत्री

नई दिल्ली, 01 जुलाई - केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन के सात महीने पूरे हो चुके हैं और किसानों का फिलहाल आंदोलन खत्म करने का कोई इरादा नहीं है। ऐसे में एक बार फिर से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसानों से अपील करते हुए तीनों विधेयकों के प्रावधानों पर वार्ता बहाल करने की पेशकश की है हालांकि कृषि मंत्री ने एक बार फिर से स्पष्ट कर दिया है कि सरकार कानूनों को निरस्त नहीं करेगी। आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, “हमने किसान यूनियन से कहा है कि सरकार कानूनों को निरस्त करने के अलावा कृषि कानूनों के प्रावधानों पर चर्चा के लिए तैयार है।