पंजाबी पहलवान ने जीता विश्व चैंपियनशिप में पदक
पटियाला, 22 जुलाई - (चहल) - कुश्ती के क्षेत्र में देश का लम्बे समय से गर्व बने रुस्तम-ए-हिंद केसर अखाड़ा पटियाला के पहलवान जसकरण सिंह ने हंगरी में हुई विश्व सब जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में चांदी का पदक जीता है। कोच सारज सिंह और गुरमेल सिंह के शागिर्द जसकरण सिंह ने 60 किलो भार वर्ग में उक्त प्राप्ति की।
#पंजाबी पहलवान
#जीता
#विश्व चैंपियनशिप
# पदक