आखिर कितनी व्यवस्थित हैं आप ?

कुछ महिलाएं स्वभाव से ही अस्त व्यस्त रहती हैं तो कुछ इसके विपरीत स्वभाव से ही व्यवस्थित रहती हैं। जाहिर है हम आपसे यही सवाल पूछने वाले हैं कि इन दोनो में से आप कौन हैं? लेकिन रुकिये आपके कुछ कहने की बजाय हम इसे आपके हासिल अंकों से जानेंगे। तो चलिये इस क्विज को पढ़िये हर सवाल के तीन वैकल्पिक जवाबों में से जो जवाब आप पर फिट बैठे, उस पर सही का निशान लगाइये और फिर अपने जवाब के लिए अंकतालिका से हासिल अंकों के जोड़ लीजिए, इस जोड़ का निष्कर्ष ही बतायेगा कि आप अस्त व्यस्त रहने वालियों में से हैं या व्यवस्थित रहती हैं, तो चलिये शुरु करते हैं।
1- शाम को ड्यूटी से घर पहुंचते ही आप अपने बैग को-
क- सोफे पर रख देती हैं।
ख- कहीं भी रख देती हैं।
ग- बैग की जो निश्चित जगह है, वहीं रखती हैं।
2- आपके घर में परिवार के सभी सदस्यों के जूते-
क- एक निश्चित शू रैक में रहते हैं।
ख- सभी लोग अपनी सुविधा के मुताबिक अपने कमरे में या पलंग के नीचे रखते हैं।
ग- इस संबंध में कोई निश्चित नियम नहीं है।
3- परिवार के हर सदस्य को आप नाश्ता, लंच या डिनर-
क- उसकी मर्जी के मुताबिक जहां चाहता है, वहीं दे देती हैं।
ख- डायनिंग टेबल में ही देती हैं और वहीं पर खाने के लिए कहती हैं।
ग- बहुत कड़ा और पक्का नियम नहीं है।
4- घर में हर सदस्य के लिए आपने नियम बना रखा है कि सुबह का नाश्ता-
क- नहाने के बाद मिलेगा।
ख- जब मर्जी हो तब मिल जायेगा।
ग- नहाना जरूरी नहीं है, लेकिन नाश्ता फिक्स टाइम पर ही मिलेगा।
5- आपके घर की घड़ियां-
क- हमेशा सही समय देती हैं।
ख- जरूरत के मुताबिक आप उन्हें कभी-कभी आगे कर देती हैं।
ग- इस बारे में कभी सोचा ही नहीं, जैसी चलती हैं, वैसे ही चलने देती हैं।
निष्कर्ष- अगर आपने सभी सवालों को ध्यान से पढ़ा है और उस सवाल के दिये गये तीन वैकल्पिक जवाबों में से उसी जवाब पर सही का निशान लगाया है, जो आप पर पूरी तरह से लागू होता है। तो अब यह जानने के लिए तैयार हो जाइये कि आप व्यवस्थित हैं या अस्त व्यस्त रहने वाली शख्सियत हैं।
क- यदि आपके कुल हासिल अंक 10 या 10 से कम हैं, तो माफ  करें आपका स्वभाव व्यवस्थित रहना नहीं है। अपनी गतिविधियों पर ध्यान दें और व्यवस्थित रहने की कोशिश करें।
ख- यदि आपके कुल हासिल अंक 10 से ज्यादा, मगर 15 या 15 से कम हैं तो आप साफ -सुथरा तो रहती हैं, लेकिन व्यवस्थित रहने के लिए जो अनुशासन चाहिए, वह आपमें नहीं दिखता। अपनी जीवनशैली को अनुशासित और व्यवस्थित कीजिए।
ग- यदि आपके कुल हासिल अंक 15 या इससे ज्यादा हैं तो आप स्वभाव से व्यवस्थित हैं। इस स्वभाव को बरकरार रखिये और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कीजिए।
-इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर