आशीष मिश्रा को पूछताछ के दौरान सवालों के जवाब ना देने पर किया गया गिरफ्तार - डीआईजी अग्रवाल
सहारनपुर, 09 अक्टूबर - डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने जानकारी देते कहा कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं करने और कुछ सवालों के जवाब नहीं देने के कारण गिरफ्तार किया गया है और अब कोर्ट में पेश किया जाएगा।
#आशीष
#मिश्रा
#को
#पूछताछ
#के
#दौरान
#सवालों
#के
#जवाब
#ना
#देने
#पर
#किया
#गया
#गिरफ्तार
#-
#डीआईजी
#अग्रवाल